India vs Australia: David Warner ruled out of Boxing Day Test against India | Oneindia Sports

2020-12-23 114

Australia opener David Warner will miss the second Test against India this week because he left a biosecure bubble to receive treatment for a groin injury that would have ruled him out of the match in any case, Cricket Australia said on Wednesday.Warner missed Australia's eight-wicket victory over the tourists in the series opener last week.

ऑस्ट्रेलिया ने पुष्टि की है कि डेविड वार्नर मेलबर्न में भारत के खिलाफ बॉक्सिंग डे टेस्ट के लिए टीम का हिस्सा नहीं होंगे। वनडे सीरीज के दौरान उन्हें लगी चोट से उबरने में नाकाम रहने के बाद वह एडिलेट के पहले टेस्ट में भी नहीं खेल पाए थे।इस बीच, तेज गेंदबाज सीन एबॉट, पिंडली की चोट से उभर तो गए हैं लेकिन ऑस्ट्रेलिया के जैव-बुलबुला प्रोटोकॉल के कारण उन्हें टीम में नहीं जोड़ा जाएगा। ऑस्ट्रेलिया ने पुष्टि की कि वार्नर और एबट की अनुपस्थिति में टीम में कोई रिप्लेसमेंट नहीं जोड़ा जाएगा।

#IndiavsAustralia #DavidWarner #BoxingDayTest